आप नेता संजय सिंह को एड ने बीती 4 अक्टूबर को ग्रिफ्तार किआ था और अभ संजय सिंह को 8 दिन के रिमांड के बाद कोर्ट में पेश किआ जहां आप नेता ने कोर्ट को बताया की ED ने कोर्ट में यह कह क्र रिमांड लिआ था की उन्होंने मेरे से रिमांड के दौरान एक्साइज पालिसी के सबंधित अन्य आरोपिओ का साहमणा करवाना है जदकि ED ने इन आठ दिनों में मेरे से सिर्फ दो – तीन घंटे तक्क ही पूछताछ की और एक व्यक्ति का साहमणा ही करवाया। उन्होंने कोर्ट से कहा की मुझे अफ़सोस है की ED ने मुझसे बीमार बच्चे के इलाज के लिए दिए एक लाख रुपए की मदद से सबंधी कई सवाल किए। संजय सिंह ने कहा की ED अभ एंटरटेनमेंट डिपार्टमेंट बन गया है क्योकि अगर इन्होने मेरे से एक्साइज पालिसी के सबंधी गम्भीरता से बातचीत करनी होती तो यह आठ दिनों में सिर्फ दो – तीन घंटे ही पूछताछ कियो करते ?